Japanese fever

फोटोः Telegraph India

पूर्वी सिंहभूम में जापानी बुखार से दो लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला एवं जादूगोड़ा में जापानी बुखार के कारण सितंबर 10 को दो लोगों की मौत हो गई। पूरे जिले में अबतक जेई से 3 और डेंगू से 1 मरीज की मौत हो गई है। दो मौतों के आए सूचना के कारण स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। टीएमएच एवं मर्सी अस्पताल में इलाज करवा रहे दो अन्य मरीजों के भी इससे पीड़ित होने की आशंका है।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: east singhbhum, japanese fever, Health