Animals Birds Died Kevadiya Jungle Safari Gujarat

फोटो: Nyoooz.Com

केवड़िया जंगल सफारी में 53 विदेशी जानवरों और पक्षियों की मौत: गुजरात

विभिन्न राज्यों और विदेशों से लाए गए 163 जानवरों और पक्षियों में से लगभग 53 गुजरात में केवड़िया जंगल सफारी के अंदर मर गए। साथ ही इन जानवरों और पक्षियों को खरीदने पर तीन साल में करीब 5.47 करोड़ रुपये खर्च किए गए। केवड़िया जंगल सफारी परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गयी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इन पक्षियों और जानवर विदेशों और भारत के अलग अलग राज्यों से लाया गया था। 

शनि, 19 मार्च 2022 - 05:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujrat, animals birds died, kevadiya jungle safari

Courtesy: Aajtak News