फोटो: MedlinePlus
लॉन्ग कोविड के खतरे के बारे में बताएगा बल्ड टेस्ट, स्टडी में हुआ खुलासा
यूके में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हुई एक स्टडी में पाया गया कि कोविड 19 संक्रमण के लक्षण कितने समय तक बने रहेंगे इसका अनुमान ब्लड टेस्ट के जरिए किया जा सकता है। लैंसेट की eBioMedicine जर्नल में ये स्टडी प्रकाशित की गई है। स्टडी के मुताबिक कोविड 19 रक्त प्लाजमा में प्रोटिन को बाधित करता है। कुछ लोगों में कोविड 19 संक्रमण के लक्षण काफी लंबे समय तक दिखते हैं जिसे लॉन्ग कोविड के रूप में जाना जाता है।
Tags: Lancet, The Lancet, lancet report, Covid-19
Courtesy: AajTak News
फोटो: Latestly
भारत ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों में दर्ज किए 82 टोमैटो फ्लू के मामले
टोमैटो फ्लू का पहला मामला केरल में मई 6 को दर्ज किया गया था। तबसे लेकर अबतक भारत में इसके 82 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। टमाटर फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। फ्लू वाले बच्चों में चकत्ते, लाल छाले और त्वचा में जलन जैसे आम लक्षण नज़र आते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि यदि सहायक उपचार प्रदान किया जाता है, तो लक्षण समय के साथ ये अपने आप ठीक हो जाता है।
Tags: Tomato Flu, CHILDRENS, Infected, lancet report, symptoms
Courtesy: Aajtak News