Bihar Government To Launch Doorstep Delivery Of Digitized Land Records

फोटो: India TV News

बिहार सरकार शुरू करेगी डिजीटल भूमि अभिलेखों की डोरस्टेप डिलीवरी

बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार ने मार्च 11 को कहा, बिहार सरकार राज्य में खतियान और मानचित्र सहित डिजीटल भूमि दस्तावेजों की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करेगी। खतियान कब्जा निर्धारित करने में भूमि की पहचान के लिए एक दस्तावेज है। कुमार ने विधानसभा में कहा, बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां लोगों को डिजीटल भूमि दस्तावेजों की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। 

शनि, 12 मार्च 2022 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bihar goverment, doorstep delivery, Launch, launch land records

Courtesy: Amar Ujala News