फोटो: TV9 Hindi
मुम्बई की सड़कों पर एक साथ घूमते नजर आए किम शर्मा और लिएंडर पेस
एक्ट्रेस किम शर्मा और भारतीय टेनिस लेजेंड लिएंडर पेस को अक्सर एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में किम और लिएंडर को मुंबई के खार इलाके में एक साथ देखा गया है, दोनों अपने पेट डॉग को घूमने निकले थे। बता दें कि किम काफी समय पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। वहीं लिएंडर पेस ने भी 2020 में टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया था।
Tags: Leander Paes, Indian Tennis Player, Kim sharma, Bollywood Actress, relationship
Courtesy: ABP News
फोटो : Times of India
महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी पर बनेगी वेब सीरीज
टेनिस स्टार महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी की कहानी पर 'ब्रेक पॉइंट' नामक वेब सीरीज बनाई जाएगी। दोनों की जोड़ी काफी चर्चित रही है। इस स्पोर्ट्स डॉक्यू ड्रामा को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर लॉन्च किया जाएगा। इसे अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है। दोनों पहली बार जी5 से जुड़ रहे है। सीरिज में दोनों खिलाड़ियों के बीच की शानदार पार्टनरशिप से लेकर इनके अलग होने तक के पहलू को दिखाया जाएगा।
Tags: Leander Paes, Mahesh Bhupathi, Zee5, TENNIS
Courtesy: Jagran News