फोटो: The Bridge
वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने से एक कदम दूर है मनिका बत्रा
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की झोली में एक और पदक आ सकता है। मनिका बत्रा वीमंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। ऐतिहासिक पदक लाने से वो सिर्फ एक कदम दूरी पर है। मनिका और अर्चना कामथ ने हंगरी की टीम को धूल चटाई जिससे क्वार्टरफाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई है। क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद उन्हें सेमीफाइनल खेलना होगा जहां उनका कांस्य पदक पक्का है।
Tags: Manika Batra, Tennis Tournament, Indian Tennis Player, Tennis PLayer
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Scroll.in
टेबल टेनिस ओलंपिक विजेता मनिका बत्रा ने लगाया राष्ट्रीय कोच पर आरोप
टोक्यो ओलंपिक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय पर मैच फिक्स करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। मनिका का कहना है कि 'राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं'। मनिका ने यह आरोप भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए लगाए हैं।
Tags: Table Tennis, Indian Tennis Player, Tokyo Olympics, Match Fixing
Courtesy: Jansatta
फोटो: ABP Live
क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-मकेल की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल के साथ अमेरिका में जारी क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सानिया-मकेल की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में ओकसाना कलाशिनिकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मीटू को 6-3, 6-2 में सीधे सेट से हराया। अगस्त 22 को देर रात हुए मैच में सानिया और मकेल ने शुरू से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। दोनों ने खेल में प्रतिद्वंदियों को वापसी करने का मौका नहीं दिया।
Tags: Sania Mirza, Tennis Tournament, Indian Tennis Player, TENNIS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: TV9 Hindi
मुम्बई की सड़कों पर एक साथ घूमते नजर आए किम शर्मा और लिएंडर पेस
एक्ट्रेस किम शर्मा और भारतीय टेनिस लेजेंड लिएंडर पेस को अक्सर एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हाल ही में किम और लिएंडर को मुंबई के खार इलाके में एक साथ देखा गया है, दोनों अपने पेट डॉग को घूमने निकले थे। बता दें कि किम काफी समय पहले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। वहीं लिएंडर पेस ने भी 2020 में टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया था।
Tags: Leander Paes, Indian Tennis Player, Kim sharma, Bollywood Actress, relationship
Courtesy: ABP News
फोटो: Physiotimes
अंकिता रैना बनी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 28 वर्षीय टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी साबित हुई हैं। हालांकि, वह एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही हैं, परंतु वह मैच के पहले दौर के खत्म होने से पहले 'लकी लूज़र' के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं। अंकिता ने कहा है कि ''यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं, मैं इसे नहीं भूल सकती।"
Tags: Ankita Raina, Indian Tennis Player, Grand Slam, Tennis PLayer
Courtesy: Hindustan Samachar
फोटो: Olympic Channel
खिलाडी दिविज शरण हार गए टेनिस टूर्नामेंट, यूएस ओपन मेंस डबल्स से हुए बाहर
भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण, मेंस डबल्स के पहले ही टूर्नामेंट में हारकर यूएस ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दिविज शरण और उनके साथी सर्बिया के निकोला कैसिक को क्रोएशिया के खिलाडी निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ ने पराजित कर दिया है। यह मैच तीन सेट का था और एक घंटा 46 मिनट चला। तीन सेट के मैच में अंक कुछ यूँ नज़र आये 4-6, 6-3, 3-6।
Tags: TENNIS, Indian Tennis Player, Divij Sharan
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR