Skin Care

फोटोः Navbharat Times

दिवाली के अवसर पर घर बैठे इन दो स्टेप्स से लाएं अपनी स्किन में निखार

दिवाली पर घर में ही अपनी स्किन पर ग्लो लाने के लिए एक बाउल में कच्चा दूध ले लें। अब इसमें एक ग्रीन टी बैग को डिप करें। अब कॉटन के एक टुकड़े को इसमें डुबोकर अपने चेहरे को साफ करें। स्किन को अच्छे से क्लीन करने के बाद अंडे के सफेद हिस्से में ग्रीन टी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर तक रखने के बाद उसे साफ कर लें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 09:30 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, skin care, skin care tips, Lifestyle news

Turmeric

फोटोः Stylecraze

चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं होममेड एंटी एजिंग फेसपैक

अगर आप अपने चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं तो होममेड एंटी एजिंग फेसपैक का इस्तेमाल करें। होममेड फेसपैक बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें। हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्किन से जुडी समस्याओं को दूर करते हैं, शहद त्वचा में नेचुरल ग्लो लाता है। कच्चे दूध के उपयोग से स्किन हेल्दी रहती है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 11:25 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Beauty Tips, skin care tips, anti aging face pack, haldi, Lifestyle news

Courtesy: indiatv.in

Skin care

फोटोः India.com

अपने त्वचा पर न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तमाल

स्किन को नुकसान से बचाने के लिए तरबूज़, नींबू का रस, विच हेज़ल, नारियल तेल और गर्म पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। तरबूज़ के इस्तमाल से त्वचा इरीटेट हो सकती है एवं नींबू के रस का ज्यादा उपयोग स्किन को जला सकता है क्योंकि यह काफी एसीडिक होता है। विच हेज़ल में अल्कोहल होने के कारण यह स्किन को सूखाता है एवं नारियल तेल से रोम छिद्रों को बंद होता है। वहीं गर्म पानी का इस्तमाल भी स्किन को नुकसान पहुंचता है।  

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Beauty Tips, skin care, skin care tips, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Diwali

फोटोः Floweraura

इस दिवाली कुछ ख़ास तरीकों से बढ़ाएं अपने घर की सुंदरता

दिवाली के त्यौहार पर घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में मिलने वाले हानिकारक रंगों की जगह फूल-पत्तियों एवं गेंहू और चावल के आटे से रंगोली बनाएं। आप अपने गार्डन या घर में फेयरी लाइट का उपयोग कर सकते हैं। दीपों के त्योहार में आप कलरफुल दीयों का उपयोग कर घर को सजा सकते हैं। आजकल रंगीन दीयों वाली मोमबत्तियां बाजार में उपलब्ध होती है जिसका उपयोग कर घरों की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: easy tips, miscellaneous, Diwali, diwali decoration, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Skin Care

फोटोः SkinKraft

पिंपल्स से बचाव चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

पिंपल्स से बचाव के लिए चुकंदर, अनार, नींबू, दही, सेब और बेरीज का सेवन करना चाहिए। चुकंदर बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के साथ स्किन में ग्लो लाता है। अनार खून की कमी दूर करने के साथ पिंपल्स को भी दूर रखता है। नींबू चेहरे पर लगाने से मुहांसों को आने से रोकता है। दही एक प्रोबायोटिक होता है जिसका इस्तमाल स्किन के लिए बहुत आवश्यक होता है। सेब और बेरीज स्किन की क्वालिटी को अच्छा बनता है।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: skin care, skin care tips, Diet Plan, avoid pimples, Lifestyle news