फोटो: HR Katha
Nike layoffs: नाइकी ने की कई कर्मचारियों की छटनीं
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के चलते टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में अब फुटवियर और परिधान ब्रांड नाइकी ने भी कई कर्मचारियों की छटनीं कर दी है। इन कर्मचारियों ने अपनी हालत को शेयर करने के लिए नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन का सहारा लिया था। जनवरी महीने तक 65 हजार से लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है।
Tags: nike layoffs, many employees, LinkedIn
Courtesy: Latestly News
फोटो: The Verge
हिन्दी में लॉन्च हुआ LinkedIn, कई यूजर्स को मिलेगा लाभ
LinkedIn ने भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी वर्जन लॉन्च कर उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। इससे नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इससे नौकरी ढूँढने में करीब 60 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। हालांकि अभी तक इसके हिन्दी वर्ज़न का सिर्फ पहला फेज ही रोलआउट हुआ है। LinkedIn अब तक कुल 25 भाषाओं में उपलब्ध है। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य भाषाओं को दूर करने का है।
Tags: LinkedIn, Hindi user interface, Technology
Courtesy: India.com
फोटो:Kinsta
ऑनलाइन बेचा जा रहा हैं LinkedIn यूजर्स का डाटा
नेटवर्किंग कंपनी LinkedIn के 500 मिलियन यूजर्स का डेटा ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक हुई जानकारी में LinkedIn आईडी, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, LinkedIn प्रोफाइल के लिंक, अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक, और अन्य काम से संबंधित डाटा शामिल है। हालांकि कंपनी ने डाटा ब्रीच की संभावना से इनकार कर दिया दिया है उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जांच की और पाया कि इसमें सिर्फ वही डेटा शामिल है जिसे सावर्जनिक रूप… read-more
Tags: LinkedIn, Data Breach, Online Fraud, Technology
Courtesy: Abplive
फोटो: Lifehack
देश में खुद का बिज़नेस करने वालो की संख्या आयी 10% की बढ़त
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 'फाउंडर्स' या 'को-फाउंडर' (इंटरप्रेन्योर) टाइटल वाले जॉब प्रोफेशनल्स में 10% की ग्रोथ देखी गई है। 1,752 लोगों पर जनवरी 1-29 तक किये गए सर्वे में सामने आया कि भविष्य में कोरोना के बाद उनका करियर ग्रोथ करेगा, वहीं 80% प्रोफेशनल्स को अपने स्किल्स पर, 79% को अपने सीवी पर भरोसा है और 64%भारतीय प्रोफेशनल भविष्य को लेकर निश्चिंत हैं। सर्वे के अनुसार नौकरी के लचीलेपन से अलग-… read-more
Tags: LinkedIn, Startups, entrepreneur, coronavirus outbreak
Courtesy: Bhaskar News