Facebook App

फोटो: Daily Mirror

लॉन्च हुआ Facebook का एक नया मशीन लर्निंग ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप फेसबुक ने अपने सभी यूज़र्स के लिए एक नया मशीन लर्निंग ट्रांसलेटर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। यह सॉफ्टवेयर 100 अलग-अलग भाषाओं का अनुवाद करने  में मदद करेगा। फेसबुक की रिसर्च असिस्टेंट Angela Fan ने कहा है कि, ''यह सॉफ्टवेयर सटीकता के साथ भाषाओं का अनुवाद करता है और इसमें अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट नहीं दिया गया है।''

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 04:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Facebook, Facebook App, Machine learning

Courtesy: JAGRAN NEWS