Donald Trump

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए किया निलंबित

हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में जनवरी 6 को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया। ट्रंप ने फेसबुक के इस फैसले को उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान बताया जिन्होंने उनको वोट दिया।

शनि, 05 जून 2021 - 11:30 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Facebook, Banned, Donald Trump, Mark Zuckerberg

Courtesy: NavBharat Times

Facebook dating app "Sparked"

फोटो: Mashable India

फेसबुक जल्द ही लाएगा अपना डेटिंग ऐप "Sparked"

फेसबुक इन दिनों अपने नए स्पीड डेटिंग ऐप Sparked की टेस्टिंग कर रहा है, इसकी जानकारी Verge द्वारा स्पॉट की गई है। Sparked ऐप को एक्सपेरिमेंटल सर्विस पर काम करने वाली फेसबुक की NPE (New Product Experimentation) टीम द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इस ऐप की थीम को  kindness (विनम्रता) रखा गया है, जो यूज़र्स को एक विनम्र डेटर (kind dater) रहने को कहती है। वहीं यह प्लेटफॉर्म सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा। 

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:51 PM / by Shruti

Tags: Facebook, Dating App, Sparked, Mark Zuckerberg

Courtesy: Gadgets360 News

Mark Zuckerberg

फोटो: Time Magazine

फेसबुक के सीईओ मार्क ने कही ट्रंप के पूर्व सहयोगी बैनन को ना हटाने की बात

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नवंबर 12 को एक सर्व-कर्मचारी बैठक में कहा कि, ''ट्रंप (व्हाइट हाउस) के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने कंपनी की नीतियों का पर्याप्त उल्लंघन नहीं किया था, जो कि उन्हें फेसबुक से हटा दिया जाए।'' उन्होंने यह सब बातें अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारियों से कहीं। फेसबुक कंपनी ने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि, ''निष्कर्ष पर न जाएं कि नया प्रशासन सोशल मीडिया कंपनियों के विनियमन के लिए कैसे खुद को… read-more

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 05:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Facebook, Mark Zuckerberg, Social Media, Donald Trump

Courtesy: JAGRAN NEWS