Swaraj Abhiyan

फोटो: News On Air

'स्वराज अभियान' ने किया SC का रुख, MGNREGA के लिए धन आवंटन के लिए की याचिका पर सुनवाई की मांग

'स्वराज अभियान' ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया और ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा को लागू करने के लिए राज्यों के पास पर्याप्त धन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला की पीठ ने वकील प्रशांत भूषण की दलीलों पर ध्यान देते हुए कहा, संबंधित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया जा सकता है। 

मंगल, 11 अप्रैल 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: swaraj abhiyan, moves, SC, hearing, plea for allocation, MGNREGA

Courtesy: Jagran News

Visphot

फोटो: E Tv Bharat

झारखण्ड: बैट्री समझ बच्चा बम को कर रहा था चार्ज, विस्फोट से हुआ घायल

झारखण्ड के पलामू जिले में मनरेगा के तहत कूप निर्माण में बड़े पत्थर को तोड़ने के लिए विस्फोटक लगाया गया था,लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोटक को कुएं के पास ही छोड़ दिया गया। इसी बीच गांव के बच्चे खेलते हुए विस्फोटक को घर ले आए और एक बच्चे ने विस्फोटक को चार्ज के लिए लगाया, जिसके बाद विस्फोट हो गया और बच्चे के हाथ की उंगलियां उड़ गई। बच्चे का इलाज निजी नर्सिग होम में करवाया जा रहा है। मामले को पंचायत में सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस ने मामला… read-more

शनि, 20 मार्च 2021 - 09:04 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Jharkhand, child injured, MGNREGA

Courtesy: Aajtak News