Mohammed siraj

फ़ोटो: Cricket addictor

मोहम्मद सिराज ने काउंटी क्रिकेट के डेब्यू में लिए 5 विकेट

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काउंटी क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वारविकशर टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए सिराज ने 24 ओवरों में 82 रन देकर पांच विकेट चटके और उनकी टीम ने समरसेट टीम को 219 रन पर ऑल आउट कर दिया। सिराज के पांच विकेट में सिराज के विकेटों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी शामिल थे।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 06:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mohammed Siraj, county cricket, debut match, wickets

Courtesy: Live hindustan

Mohammad Siraj

फोटो: India.Com

इंग्लैंड के दर्शकों ने फील्डिंग कर रहे मोहम्मद सिराज से की बदसलूकी

इंग्लैंड के दर्शकों ने एक बार फिर से क्रिकेट को शर्मसार किया है। इस बार उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ बदसलूकी की। इस बारे में ऋषभ पंत ने बताया कि, मुझे लगता है भीड़ में से किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी, जिससे कोहली नाराज हो गए। आप जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए। मुझे लगता है, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। इससे पहले भी सिराज ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणी का शिकार हो चुके हैं।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 11:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Mohammed Siraj, India, England, Test Cricket

Courtesy: Amar Ujala

Virat kohli can drop these three players

फ़ोटो: Aaj Tak

इंग्लैंड सीरीज़: कप्तान विराट कोहली इन तीन खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

WTC फाइनल हारने के बाद इंग्लैंड से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इन तीनो खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों यानी शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। वहीं ओपेनिंग के लिए टीम केएल राहुल या फिर से मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है।

शुक्र, 25 जून 2021 - 03:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Virat Kohli, Mohammed Siraj, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah

Courtesy: Aajtak News

Who will play in wtc final

फ़ोटो: India Today

WTC फाइनल को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी जंग, कौन होगा तीसरा पेसर

WTC के फाइनल का दिन नज़दीक आते ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पेस अटैक की चर्चाओं ने तूल पकड़ ली है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का तो खेलना तय है, लेकिन अब चर्चा ये है कि तीसरा पेसर मोहम्मद सिराज होंगे या इशांत शर्मा। दोनो गेंदबाज़ो को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच बहस छिड़ गई है। टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह फैसला लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा।

गुरु, 10 जून 2021 - 08:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: WTC Final, Mohammed Siraj, Ishant Sharma, Mohammed Shami

Courtesy: Ndtv Hindi News