Multilevel Parking

फोटोः AecCafe

उत्तरी दिल्ली में चार बहुस्तरीय पार्किंग के निर्माण को मिली स्थायी समिति की मंजूरी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा करोलबाग और उसके आसपास के इलाकों में गाड़ियों की भीड़ कम करने के लिए करोलबाग, राजेंद्र नगर, पूसा रोड समेत चार जगहों पर सात मंजिला बहुस्तरीय पार्किंग बनने जा रही है। स्थायी समिति की बैठक में इस योजना के प्रस्ताव को सितंबर 15 को मंजूरी मिल गई है। चारो पार्किंग में 2200 से अधिक कारें खड़ी हो सकती है। इसमें करीबन 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनके निर्माण में निजी कंपनियों की सहायता ली जाएगी। 

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 02:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Delhi, politics, multilevel parking