manushi chhillar

फोटो: news nation tv

National Girl Child Day- पीरियड्स को लेकर मानुषी करेंगी महिलाओं को जागरूक

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जनवरी 24 को 'नेशनल गर्ल्स चाइल्ड-डे' के मौके पर एक नए अभियान की शुरुआत कर रही हैं। इस अभियान के तहत मानुषी लोगों को छोटी बच्चियों के अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरुक करेंगी। इस अभियान में मानुषी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान रखी जाने वाली स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति भी जागरुक करेंगी। मानुषी ने बताया कि, 'ये जागरूकता अभियान साफ-सफाई क्यों जरूरी है इसे बताने के लिए चलाया जा रहा है"

रवि, 24 जनवरी 2021 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Manushi Chhillar, National Girl Child Day, periods

Courtesy: panjab kesari

srishti goswami-Child Chief Minister of Uttrakhand

फोटोः The Indian Express

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए संभालेंगी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनवरी 24 को उत्तराखंड में हरिद्वार के दौलतपुर गाँव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए राज्य की बाल मुख्यमंत्री बनेगी। इस एक दिन के कार्यकाल के दौरान सृष्टि राज्य के विकास कार्यो और उत्तराखंड सरकार की योजनाओ की समीक्षा करेंगी, जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारी पांच-पांच मिनट की प्रेजेंटेशन भी देंगे। सृष्टि इससे पहले 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी है। सृष्टि बीएसएम पिगी कॉलेज, रुड़की… read-more

रवि, 24 जनवरी 2021 - 01:14 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Child Chief Minister, Uttrakhand, Uttrakhand CM, National Girl Child Day

Courtesy: DAINIK BHASKAR