CLAT

फोटो: Law Trend

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आंसर की जारी, ऐसे करें चैक

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम ने CLAT 2022 के लिए यूजी और पीजी दोनों प्रोग्राम के लिए आंसर की को जारी कर दिया है। क्लैट आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को इस लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/ पर क्लिक करना होगा। आंसर की के साथ ही आपत्ति दर्ज कराने की तारीख भी आ गई है। उम्मीदवार जून 20 दोपहर 3.30 से जून 21 दोपहर 2.20 बजे तक सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सोम, 20 जून 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: National Law Universities, NLUS, CLAT, CLAT Answer Key, clat 2022

Courtesy: NDTV News

Clat result 2021

फोटो: Mathrubhumi

जारी हुआ क्लैट 2021 का रिजल्ट, एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू

CLAT 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। परीक्षा जुलाई 23 को हुई थी। इसी के साथ काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो जुलाई 30 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार अलोकेशन लिस्ट से अपना प्रोविजनल एडमिशन अगस्त 18 तक वापस ले सकते है। सीट अलोकेट करने के लिए उन्हें 50 हजार का भुगतान करना होगा। एडमिशन वापस लेने पर 10 हजार… read-more

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: CLAT 2021, National Law Universities, ENTRANCE EXAMS, Admission Guidelines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh