फोटो: Navbharat Times
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने घर की छत पर देखा 'संदिग्ध चरित्र', सुरक्षा में चूक का दावा
हाल ही में जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अप्रैल 16 को दावा किया कि उन्होंने पंजाब के पटियाला में अपने आवास की छत पर एक "अज्ञात संदिग्ध चरित्र" देखा है। सिद्धू ने ट्वीट में कहा, "आज मेरे आवास की छत पर एक ग्रे कंबल में लिपटे एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को शाम 7:00 बजे के आसपास देखा गया, जैसे ही मेरे नौकर ने अलार्म बजाया और मदद के लिए पुकारा, वह तुरंत भागा और भाग निकला।
Tags: Navjot Singh Sidhu, spots, suspicious character, Security Lapse
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
रोड रेज मामला: 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस नेता और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की जेल की सजा सुनाए जाने के लगभग 10 महीने बाद अप्रैल एक को पटियाला जेल से रिहा कर दिया गया। सिद्धू ने कहा, "अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश रची जा रही है। अगर आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो आप कमजोर हो जाएंगे।"
Tags: Navjot Singh Sidhu, walks out, Patiala Jail, Road Rage Case
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: tribune
जेल में अचानक बिगड़ी सिद्धू की तबियत
रोडरेज मामले में 1 साल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें चेकअप के लिए राजिन्द्र अस्पताल पटियाला ले जाया गया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के वकील ने उनकी तबियत का हवाला देते हुए एक हफ्ते की राहत भी मांगी थी और यह भी कहा था कि सिद्धू लिवर इन्फेक्शन के मरीज है जिसके चलते उन्हें डाइट वाला भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
Tags: Navjot Singh Sidhu, Jail, Hospitals
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: BBC
नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला कोर्ट में किया आत्म समर्पण, रोड रेज केस में मिली एक वर्ष की सजा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 34 साल पुराने रोड रेज मामले में एक वर्ष के सश्रम कैद की सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला की कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंच गए हैं। सिद्धू को पटियाला कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद उनका मेडिकल कराया जाएगा। सरेंडर से पहले सिद्धू के पटियाला, आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। बता दें 34 साल पहले सिद्धू ने पार्किंग विवाद के बाद बुजुर्ग गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया था।
Tags: Supreme Court, Navjot Singh Sidhu, Road Rage, surrendar
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: BBC News
गिरफ्तारी से पहले आत्म समर्पण कर सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, अब खबर आ रही है कि फैसला आते ही सिद्धू अमृतसर के लिए निकल गए हैं और वे मई 20 के दिन होने वाले गिरफ्तारी से पहले ही आत्मसमर्पण कर देंगे। जानकारी के अनुसार सिद्धू ने पंजाब की पटियाला जेल को चुना है क्योंकि वो राज्य की बाकी जेलों के मुकाबले ज्यादा साफ सुथरी और सुरक्षित है।
Tags: Navjot Singh Sidhu, Jail, Indian National Congress
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News 18
राज्य की अर्थव्यवस्था के 'पुनरुद्धार' पर चर्चा करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलेंगे नवजोत सिद्धू
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर चर्चा करने के लिए आज मई 9 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करने के लिए कल शाम 5:15 बजे चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। पंजाब का पुनरुत्थान केवल ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है।"… read-more
Tags: RevivaL of punjab, Navjot Singh Sidhu, meet bhagwant mann
Courtesy: NDTV Hindi
Surjit Dhiman
सुरजीत धीमान को कांग्रेस पार्टी ने किया बर्खास्त, सिद्धू के हैं वफादार साथी
पंजाब प्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर बरार की नियुक्ति के बाद अब पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और वफादार नेता सुरजीत धीमान को पार्टी से निकाल दिया है। दरअसल सुरजीत ने नए अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग को भ्रष्ट और नौसिखिया कहा था, जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है। वहीं, यह निष्कासन उन सभी नेताओं के लिए चेतावनी है जो पार्टी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
Tags: Surjit dhiman, Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress, Punjab
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Week
पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहते है अध्यक्ष, हाईकमान नहीं भर रहा मंजूरी
पंजाब में हारकर सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस में एक बार फिर उठापटक होने लगी है जिसमें खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनना चाहते हैं। हालांकि पंजाब के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए स्टेट कमिटी की ओर से भेजे गए नामों में सिद्धू का नहीं बल्कि सांसद रवनीत बिट्टू और चौधरी संतोख सिंह का नाम शामिल हैं। सिद्धू बीती दो बैठकों से प्रधान पद की मांग कर रहे हैं।
Tags: Navjot Singh Sidhu, Indian National Congress, Punjab
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Hindustan Times
थमती नजर नहीं आ रही पंजाब कांग्रेस की आपसी कलह
पंजाब में कांग्रेस की आपसी कलह खत्म होती नजर नही आ रही है। सोनिया गांधी की कांग्रेस-वर्किंग-कमेटी में दी गई नसीहत के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने अक्टूबर 17 को सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर ट्विटर पर पोस्ट कर दी। उस चिट्ठी में उन्होंने 13 मांगे उठाई हैं और सोनिया गांधी से कहा है कि वो पंजाब सरकार से इन मुद्दों को हल कराये। इसके ज़रिये सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी निशाना साधा है।
Tags: Punjab, Sonia Gandhi, Navjot Singh Sidhu, charanjeet singh channi
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Hindu
खत्म हुआ गतिरोध, नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
पंजाब की राजनीति में पिछले काफी समय से उथल पुथल जारी है, जिसमें सिद्धू इसका केंद्र बिन्दु रहे हैं। अपनी पार्टी से नाराज सिद्धू ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अक्टूबर 14 को संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात की। इस बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने रहेंगे।
Tags: Navjot Singh Sidhu, Congress, Punjab, politics
Courtesy: Zee News Hindi