delhi liquor

फोटो: The Economic Times

दिल्ली की नई आबाकारी नीति लागू होने के बाद अवैध शराब के 3045 नए मामले हुए दर्ज

नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली में शराब माफियाओं की पकड़ को कमजोर करना और शराब माफियाओं पर लगाम लगाना मुख्य उद्देश्य है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में नई आबकारी नीति के लागू होने के बाद से अवैध शराब के 3045 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 3272 लोगों को गिरफ्तार कर और 244500 शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस वर्ष मई 15 तक 2366 गिरफ्तारी और 164913 शराब जब्त हुई है।

मंगल, 14 जून 2022 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: Delhi, Liquor, New Liquor Excise Policy

Courtesy: AajTak News