फ़ोटो: hindinews.in
स्वर्ण मंदिर के पास शराब पीने और तंबाखू खाने वाले शख्स की दो निहंगो ने की हत्या
अमृतसर के हरमंदिर साहिब के पास बाजार क्षेत्र में दो निहंगों ने एक शख्स की हत्या कर दी है और ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक शख्स स्वर्ण मंदिर के पास शराब पी रहा था और तंबाखू खा रहा था, जिसके बाद निहंग सिखों ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया। लेकिन देखते ही देखते बात बढ़ गई और निहंग सिखों ने हमला कर उक्त व्यक्ति की हत्या कर दी।
Tags: nihang sikh, Amritsar, Golden Temple, murder
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Aajtak
निहंग सिख और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में ढे़र हुए दोनों हमलावर
पंजाब के तरनतारन के सुरसिंह गांव में दो निहंग हमलावरों ने पुलिस अधिकारियों पर तलवार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद जवाबी एनकाउंटर में पुलिस ने उन दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया। तलवार से हुए हमले में दोनों एसएचओ नरेंद्र सिंह और बलविंदर सिंह घायल हो गए जिन्हें अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ये दोनों निहंग नादेड साहिब हजूर साहिब में एक हत्या करके यहां आए थे और पुलिस को देख इन्होंने हमला कर दिया था।
Tags: Encounter, nihang sikh, Punjab
Courtesy: Aajtak News