Gopi Chand Narang

फोटो: NewsTrack

उर्दू के मशहूर साहित्यकार पद्मभूषण गोपीचंद नारंग ने अमेरिका में ली अंतिम सांस

उर्दू भाषा के जाने माने मशहूर साहित्यकार पद्मभूषण गोपीचंद नारंग का 91 वर्ष की उम्र में अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में निधन हो गया है। वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उर्दू के अलावा गोपीचंद ने कई भाषाओं में रचनाएं लिखी थी। उनके बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की है। बता दें कि वर्ष 1931 में बलूचिस्तान में जन्मे गोपीचंद ने लगभग हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत कई भाषाओं में कुल 57 किताबें लिखी थी।

गुरु, 16 जून 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Gopichand Narang, Demise, America, North Carolina

Courtesy: ABP Live