Storage System

फोटो: Social News XYZ

दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला बैटरी स्टोरेज सिस्टम

केजरीवाल सरकार ने देश का पहला नव-निर्मित आधुनिक यूटिलिटी स्केल स्टोरेज सिस्टम को रानी बाग में शुरू कर दिया है। इस सिस्टम को पावर ओवर लोडिंग की समस्या का समाधान बताया जा रहा है। बिजली की मांग जिस वक्त ज्यादा होगी तब बैटरी पावर देगी और जब लो पावर की मांग होगी, तब बैटरी चार्ज होती रहेगी। इसमें इस्तेमाल होने वाली लिथियम युक्त बैटरी कम से कम 10 साल तक चलेगी।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 04:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi, cm kejriwal, battery storage system, Overloading

Courtesy: Aajtak News