CJI

फोटो: BBC

संसद में अब गुणवत्तापूर्ण बहस देखने को नहीं मिलती: सीजेआई एनवी रमन्ना

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद संबोधन में कहा कि संसद में अब गुणवत्तापूर्ण बहस देखने को नहीं मिलती, जिसका प्रभाव अदालतों में मुकदमे बाजी बढ़ने के रूप में दिख रहा है। अदालतें संसद में पारित नए कानूनों की मंशा और स्पष्ट उद्देश्यों की थाह लेने में असमर्थ रहती हैं। सीजेआई ने पुराने समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन दिनों संसद की बहसें बुद्धिमानी भरी और रचनात्मक हुआ करती थीं।

रवि, 15 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, CJI, parliament, Parliamentary debates

Courtesy: Amar Ujala News