polio

फोटो: UNICEF

विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोलकाता में मिले पोलियो के वायरस

विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोलकाता स्थित नाले के पानी में पोलियो के वायरस मिले हैं। वायरस मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित हो गया है। वायरस मिलने के बाद कोलकाता नगर निगम ने इसकी जांच के आदेश दिए है। कोविड 19 के मामलों में कमी आने के बाद पोलियो टीकाकरण फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन मार्च 17, 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर चुका है।

बुध, 15 जून 2022 - 03:45 PM / by रितिका

Tags: Pulse Polio, Polio, polio case, WHO

Courtesy: TV9 Hindi

Israel Detects First Polio Case Since 1989

फोटो: Zaroorat

इज़राइल स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1989 के बाद से पोलियो के पहले मामले का पता लगाया

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इज़राइल में साल 1989 के बाद यरूशलेम में चार साल के बच्चे में पहला पोलियो मामला सामने आया है। कथित तौर पर, बच्चे को नियमित टीकाकरण के तहत टीका नहीं लगाया गया था। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन लगातार बच्चे और उसके परिवार के संपर्क में है। संयुक्त राष्ट्र के बच्चों के प्रमुख रुडोल्फ श्वेन्क ने कहा, "मलावी में जंगली पोलियो वायरस का पुनरुत्थान गंभीर चिंता का कारण है। 

सोम, 07 मार्च 2022 - 03:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Israel, polio case, detects

Courtesy: ZEE News