furniture

फोटो: The Better India

बेकार चीजों का इस्तेमाल करके बनाते हैं खूबसूरत फर्नीचर

वाराणसी के संदीप सरन काठ 'कागज’ नामक होम-स्टूडियो के द्वारा बेकार पड़ी लकड़ियों का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार फर्नीचर बनाते हैं। संदीप सरल ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद लकड़ी, मेटल और मटेरियल से कई चीजे बनाना सीखा। उन्होंने बताया, “मैंने कुछ बेसिक टूल्स बनाना सीखा, जिनमें बिजली की जरुरत नहीं पड़ती थी। इन टूल्स की मदद से फाइलर और फिटिंग का काम आसानी से हो जाता है"।

सोम, 31 मई 2021 - 02:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: furniture, Recycle, Productivity, Unique