Farm Surveillance Cum Animal Scarer Device

फोटो: New Indian Express

जानवरों के खेत में घुसते ही सायरन बजाकर अलर्ट करेगी डिवाइस

आईआईटी खड़गपुर के छात्रों अजित कुमार और सागर कुमार ने  Farm Surveillance Cum Animal Scarer डिवाइस का निर्माण किया है, जो जानवरों के खेतों में घुसते ही सायरन बजाकर अलर्ट करेगी। कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित यह डिवाइस सायरन बजाने के साथ-साथ फोन पर अलर्ट कॉल और मैसेज भी भेजती है। यह डिवाइस किसानों के लिए जानवरों से अपनी फसल बचाने में अत्यंत कारगर साबित हो सकती है। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस 10 घंटे तक चल सकती है।  

रवि, 20 जून 2021 - 02:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: iit kharagpur, Innovation For Farmers, Protect Crops From Animals, Technology