farmers

फोटोः The New Indian Express

लगभग 70 हजार किसानों को मिलेगी रबी सहायता राशि: बिहार

बिहार में राज्य सरकार इस साल सहकारिता विभाग रबी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सितंबर 13 से किसानों को राशि का भुगतान शुरू करेगी। लगभग 70 हजार किसान ही रबी फसल सहायता की जांच में पात्र पाए गए हैं। सरकार द्वारा इन किसानों को मात्र 30 करोड़ रुपये ही देना है। पिछले खरीफ मौसम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगभग 4 लाख 63 हजार किसान पात्र थे, सरकार इन्हें 226 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Bihar Government, Agriculture, Rabi crop