Californium chemical element

फोटो: OpIndia

कोलकाता एयरपोर्ट से जब्त किया गया 4250 करोड़ रुपये का रेडियोएक्टिव पदार्थ

सीआईडी ने अगस्त 26 को कोलकाता एयरपोर्ट से 250 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस रेडियोएक्टिव पदार्थ की कुल कीमत लगभग 4250 करोड़ रुपये है। दोनों आरोपियों का नाम सैलान कर्माकर और असित घोष है। दोनों ही पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले है। जब्त किए गए रेडियोएक्टिव पदार्थ को कैलिफोर्नियम कहा जाता है जिसका इस्तेमाल सोने चांदी की खदानों की पहचान करने में होता है। 

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by रितिका

Tags: Kolkata airport, Radioactive, CID, Crime

Courtesy: NBT News