Wanindu Hasaranga

फोटो: ESPNcricinfo

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बिना बताए आरसीबी से जुड़े दो श्रीलंकाई खिलाड़ी

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रीलंकन ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा और तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा को टीम से जोड़ा है। इसे लेकर श्रीलंका क्रिकेट के सचिव ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से कोई इजाजत नहीं ली है और हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आईपीएल में शामिल होने से पहले खिलाड़ियों का बोर्ड से अनुमति लेना अनिवार्य है। 

सोम, 23 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: IPL, RCB, srilanka cricket, Virat Kohli

Tim David

फोटो: CricTracker

आईपीएल में पहली बार खेलेगा सिंगापुर का कोई क्रिकेटर

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में पहली बार सिंगापुर का कोई क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा बनेगा। सिंगापुर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड आईपीएल में आरसीबी की टीम में शामिल होकर टीम की मजबूती बढ़ाएंगे। छह फुट पांच इंच के टिम डेविड ने 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 158 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 558 रन बनाए हैं। इससे पहले टिम डेविड ने बीबीएल और पीएसएल में भी खेल चुके हैं। 

रवि, 22 अगस्त 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: IPL, Tim David, Cricket, RCB, sports

Courtesy: Aaj Tak News

ab de villiers image

फोटो: The Statesman

आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

आरसीबी के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब उनके नाम सबसे कम गेंदों का सामना कर 5000 रन का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 3,288 गेंदों का सामना किया है। 5000 रनों के आंकड़ों को छूने वाले डिविलियर्स ओवरऑल छठवें बल्लेबाज़ हैं।  उनसे पहले सुरेश रैना,विराट कोहली, शिखर धवन,रोहित शर्मा और डेविड वार्नर भी यह कारनामा कर चुके हैं। 

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 09:25 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Cricket, IPL, Virat Kohli, AB De Villiers, Star Sports, RCB, David Warner, Suresh Raina, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma

Courtesy: Aaj Tak

Devdutt Padikkal

फ़ोटो: RCB

धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडीक्कल ने जमाया अपने आईपीएल करियर का पहला शतक

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। 52 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका साथ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने निभाया जिन्होंने नाबाद 72 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली और 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: IPL, devdutt padikkal, RCB, Virat Kohli

Courtesy: Jagran

Rohit Sharma

फोटो: New Indian Express

आईपीएल: 2013 से अपना पहला मैच हार रही है मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस नौवीं बार आईपीएल के अपने पहले मैच में हार गई। 2013 से शुरू हुआ यह सिलसिला इस साल भी जारी रहा। रोहित शर्मा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की टीम इस हार से निराश नहीं है। टूर्नामेंट जीतना महत्वपूर्ण है ना कि पहला मैच। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई सिर्फ 159 रन ही बना पाई जिसके जवाब में बैंगलोर ने मैच की आखिरी गेंद पर विंनिग रन लिया और 2 विकेट से मैच अपने नाम किया।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 12:43 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: RCB, Mumbai Indians, VIVO IPL, Rohit Sharma

Courtesy: News18

Harshal Patel

फोटो: Outlook India

आईपीएल: आरसीबी के हर्षल पटेल ने रचा इतिहास

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए आईपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। मुंबई इंडियंस की पारी के अंतिम ओवर में पटेल ने केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिये। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 160 रनों के लक्ष्य दिया जिसे आरसीबी ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 11:14 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: RCB, Mumbai Indians, IPL, Harshal Patel

Courtesy: Ndtv

RCB v MI

फोटो: Sportskeeda

आईपीएल के 14वें सीजन का होगा आगाज

आईपीएल के 14वें सीजन का आज यानी अप्रैल 9 को आगाज होने जा रहा है। पहला मैच आईपीएल की दो दिग्गज टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ मैदान में उतरेगी। मुंबई इंडियंस के पास जहां युवा ईशान किशन हैं तो आरसीबी के पास विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। बता दें, कोरोना महामारी के चलते आईपीएल बंद स्टेडियम में खेला जाएगा। 

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: IPL, RCB, Mumbai Indians, Virat Kohli

Courtesy: Amarujala

Denial sams

फोटो: Sydney Thunder

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डैनियल सैम्स हुए कोरोना संक्रमित

आईपीएल में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डैनियल सैम्स  कोरोना के शिकार हो गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए आरसीबी ने बताया कि सैम्स अप्रैल 3 को होटल पहुंचे थे जहां उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट अप्रैल 7 को आई जिसमे वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालाकिं सैम्स के कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। बता दें आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को आरसीबी और … read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 11:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: corona positive, IPL, RCB, Covid-19

Courtesy: Ndtv

padikkal

फ़ोटो: DNA India

Vijay Hazare Trophy 2021: देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा लगातार तीसरा शतक

RCB के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने यूएई में हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया था। उनका वही फॉर्म अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है। देवदत्त ने पिछली 5 पारियों में 3 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया है। उन्होंने रेलवे के खिलाफ खेलते हुए 125 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वही श्रृंखला की कुल पांच पारियों मे 190.66 की औसत से 572 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं।

सोम, 01 मार्च 2021 - 02:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: devdutt padikkal, RCB, Vijay Hazare Trophy, Century, Indian Cricketer

Courtesy: Ndtv Hindi News

Sanjay Bangar

फोटो: The Indian Express

IPL 2021 के लिए टीम RCB ने चुना संजय बांगर को अपना बैटिंग कंसलटेंट

टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर को बैंटिंग कंसल्टेंट के तौर पर चुन लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''हम IPL 2021 के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में आरसीबी परिवार में संजय बांगर का… read-more

बुध, 10 फ़रवरी 2021 - 02:10 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: RCB, Sanjay Bangar, Virat Kohli, IPL 2021

Courtesy: Jagran News