फोटो: 91 Mobiles
Oppo A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
Oppo A77 4G स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है जो 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक्ड है, बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Tags: Oppo, A77, 4G, MediaTek, Helio G35
Courtesy: Amar ujala
फोटो: 91 Mobiles
Redmi K50i 5G भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
Redmi K50i 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi K50i 5G की कीमत 25,999 रुपये है। ये कीमत इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
Tags: Redmi K50, phone, Launch, MediaTek
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Gsmarena
Redmi भारत में अपना Redmi K50i 5G स्मार्टफोन करेगी लॉन्च
Redmi भारत में एक नया K-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस नए स्मार्टफोन का नाम Redmi K50i 5G है। Redmi K50i के Redmi Note 11T Pro+ पर बेस्ड होने की उम्मीद है, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.6-इंच FHD + 144Hz IPS LCD स्क्रीन, Mediatek डाइमेंशन 8100 चिपसेट, इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Tags: Redmi, K50i, MediaTek, Launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: HT Tech
Oppo 8 Reno Series को जल्द भारतीय बाजार में किया जाएगा लांच
Oppo 8 Reno Series को कंपनी oppo ने भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इस सीरीज में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro शामिल है। Oppo ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में बेहतर वीडियो और फोटो के लिए MariSilicon X चिप मिलेगा। MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 50MP का मेन कैमरा इसके साथ फोन की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Tags: Oppo, Reno, 8, Smartphone, MediaTek
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: 91Mobile
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा इस महीने के आखिर में लांच करेंगे Lava Blaze 4g
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा ब्रांड इस महीने के आखिर में भारतीय बाजार में अपना ब्लेज 4जी हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। हैंडसेट में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2460 पिक्सल एलसीडी पैनल होगा जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी होगा। संभावना है कि लावा ब्लेज 4जी में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 810 प्रोसेसर होगा। बड़ी बात यह है कि इस सीरीज के ग्राहकों को फोन ख़राब होने पर सर्विस सेंटर नहीं जाना बल्कि कंपनी का प्रतिनिधि खुद ग्राहकों के घर जाकर फोन ठीक करेगा।… read-more
Tags: Lava, MediaTek, 4G, Dimensity 810, smartohone
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: GSMarena
Tecno Pova 3 भारत में जल्द होगा लांच, 7000mAh की होगी दमदार बैटरी
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो के इस फोन में 7000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर कैमरा, 6.9 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। टेक्नो पोवा 3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU होगा। हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा।
Tags: Techno, Pova, India, MediaTek
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: mysmartprice
Realme ने GT Neo 3T स्मार्टफोन का टीजर किया जारी, दमदार फीचर्स से लैस
Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ चुके हैं। कंपनी ने इस फोन का टीजर भी लांच कर दिया है। आपको बता दें कि Realme इस दमदार स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme GT Neo 3T में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC ऑफर किया जाएगा। ये प्रोसेसर LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ होगा। GT Neo 3 में Sony IMX766 मुख्य सेंसर होगा।
Tags: Realme, GT, NEO, MediaTek
Courtesy: News18
फ़ोटो: gsmarena
Infinix ने लॉन्च किया अपना सस्ता Note 12i स्मार्टफोन
Infinix Note 12i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। फोन में 6.8 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। कैमरे के लिए, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी दिया है। फोन की कीमत लगभग 13,600 रुपये है।
Tags: Infinix, Smartphone, MediaTek
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Gizmochina
शानदार डिज़ाइन के साथ भारत मे लॉन्च हुआ Tecno Spark 8 स्मार्टफोन
Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8 भारत मे लॉन्च कर दिया है। इसका डिज़ाइन सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसमें 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G25 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 16MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5000mah की एक बड़ी बैटरी दी गई है। Tecno Spark 8 की शुरुआती कीमत 9,299 रुपये रखी गई है।
Tags: Tecno, tecno spark 8, MediaTek, Selfie
Courtesy: Zee News
फोटो: Gizmochina
भारत मे लॉन्च हुआ Lenovo का नया टैबलेट Lenovo Tab K10
Lenovo ने अपना नया Tab K10 लॉन्च कर दिया है। इसकी मेन हाईलाइट इसकी 7500mah की बड़ी बैटरी है। इसमें 13.6 इंच का FullHD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट मीडियाटेक के हेलियो P22 प्रोसेसर पर चलता है। इसके तीन वैरिएंट लॉन्च किये गए हैं। 3GB+32GB, 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।
Tags: lenovo, tablet, MediaTek, Display
Courtesy: TV9 Bharatvarsh