फ़ोटो: One india
किसान आंदोलन: मार्च 6 को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जाम करेंगे प्रदर्शनकारी किसान
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने अब मार्च 6 के दिन वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जाम करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए स्वराज इंडिया प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा- "छह मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से पांच घंटे के लिए एक्सप्रेसवे पर विभिन्न जगहों को अवरुद्ध किया जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि किसान नेता द्वारा कोलकाता में 12 मार्च को भाजपा को हराने की अपील की जाएगी। साथ ही दूसरे राज्यों में भी भाजपा के… read-more
Tags: Kisan Andolan, Bhartiya Janta Party, Krishi bill, road block
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Getty images
निकिता हत्याकांड:प्रदर्शन में दिल्ली-आगरा हाईवे जाम,पुलिस ने किया लाठीचार्ज
निकिता हत्याकांड में सवर्ण समाज ने इंसाफ के लिए महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत में लिए गए फैसले में दोषियों के लिए फांसी मांगी गयी थी। इस फैसले के बाद भीड़ ने नवम्बर 1 को दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हुए दिल्ली आगरा हाइवे को जाम कर दिया है। जाम के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। एसीपी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व भीड़ में शामिल हो गए थे जिन्होंने इस मामले को भड़काया है
Tags: Nikita murder, Lathi charge, road block
Courtesy: Aajtak news