Roman Road

फोटो: Smithsonian Magazine

वेनिस: समुद्र के नीचे मिली 2000 साल पुरानी रोमन साम्राज्य की सड़क

साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में जुलाई 22 को प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार वेनिस में ट्रीपोर्टी चैनल में समुद्र के नीचे लगभग 2000 वर्ष पुरानी रोमन साम्राज्य की एक सड़क मिली है। इस सड़क की खोज 1980 में ही कर ली गई थी लेकिन इसकी पुष्टि में काफी समय लग गया। पुरातत्वविदों के अनुसार सदियों पहले यह रोमन साम्राज्य का एक सूखा इलाका हुआ करता था लेकिन अब यह इलाका पूरी तरह से लगून बन चुका है। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Venice, Roman Road, ancient art, World

Courtesy: Aajtak News