RBI

फोटो: GLIBS

RBI: अप्रैल 17 की रात से RTGS 14 घंटो के लिए नहीं करेगा काम

RTGS ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ) की सेवा अप्रैल 17 की मध्यरात्रि से अप्रैल 18 दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसका कारण इसके 'डिजास्टर रिकवरी' समय को और बेहतर करने के लिए तकनीकी रूप से इसे उन्नत बनाना है। वहीं 2 लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए इस्‍तेमाल होने वाला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) पहले की तरह काम करता रहेगा |

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 04:44 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Reserve bank of India, RTGS, restrictions, Technical Error, upgrade

Courtesy: Amarujala News

Paytm App

फोटो: India TV

RBI के फैसले के बाद, अब Paytm ने भी लिया 24x7 RTGS सर्विस देने का फैसला

भारत देश में दिसंबर 14 से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) की सुविधा 24 घंटे के लिए शुरू हो चुकी है। अब इस कड़ी में Paytm ने भी जुड़कर बिजनेस और वेंडर्स के लिए RTGS सर्विस को 24x7 के लिए शुरू कर दिया है। अब Paytm यूज़र्स चौबीस घंटों में कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकेंगे। Paytm ने कहा है कि, ''RTGS सेवा के 24x7 होने से उन बड़ी कंपनियों के साथ MSMEs को फायदा होगा, जो अपना समय को बचाने के लिए ऑटोमेटेड पेमेंट मैकेनिज्म का इस्तेमाल करते हैं… read-more

मंगल, 15 दिसम्बर 2020 - 04:06 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Paytm, Paytm Company, RBI, RTGS

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR