Bramhos

फोटो: BBC News

केंद्र ने पाकिस्तान में उतरी ब्रह्मोस मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग के लिए किया 3 अधिकारियों को बर्खास्त

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अगस्त 23 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल की आकस्मिक गोलीबारी के लिए जिम्मेदार पाए गए तीन अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। घटना 9 मार्च की है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं।

बुध, 24 अगस्त 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Airforce, IAF, sacks officers, brahmos accidental firing missile landed, Pakistan

Courtesy: Hindi News Buzz