Scrap Center-Scrap Policy

फोटोः DNA India

सरकार ने बजट 2021-22 में की 'स्क्रैप पालिसी' लाने की घोषणा

पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए सरकार ने बजट 2021-22 में 'स्क्रैप पॉलिसी' लाने की घोषणा की है। इस नई पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहन और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराया जायेगा, इस टेस्ट में फेल होने वाले वाहनों को स्क्रैप सेंटर में बेचा जायेगा। वाहन के मालिक को स्क्रैप सेंटर से एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे नए वाहन का रजिस्ट्रेशन फ्री में करवाया जा सकेगा। यह पॉलिसी अप्रैल 1 -2022 से लागू की जाएगी। देश में कुल पांच… read-more

मंगल, 02 फ़रवरी 2021 - 02:56 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Scrap Policy, Scrap Center, Automobile

Courtesy: DAINIK BHASKAR