Elon Musk

फ़ोटो: Ndtv

एलन मस्क ने बेचे 4 अरब डॉलर कीमत के टेस्ला के शेयर

टेस्ला के बॉस एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी में लगभग 4 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। रेगुलेटर को सौंपी गई फाइलिंग्स से यह बात सामने आई है।एलन मस्क की ट्विटर की खरीद के बाद टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के एक ही दिन में टेस्ला की बाजार वैल्यू 100 अरब डॉलर कम हो गई। इस कवायद को ट्विटर डील से जोड़कर देखा जा रहा है।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 03:42 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Elon Musk, Twitter, Share, Tesla

Courtesy: Times Now

Elon musk

फोटो: Aajtak

ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ थे एलन मस्क, अब उसी में खरीदी हिस्सेदारी

कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीदी है। सोशल मीडिया की दुनिया मस्क के इस फैसले से भौचक्की है क्योंकि मस्क शुरू से ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ रहे हैं। मगर अब वो ट्विटर के 73,486,938 शेयर के होल्डर हैं। बता दें कि मस्क के इस कदम के बाद प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 28.49% बढ़कर 50.51 डॉलर पर कारोबार कर रहे है।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 08:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Elon Musk, Twitter, Share

Courtesy: Live hindustan