Zomato

फोटो: The Financial Express

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये से 36,848.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयर में बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक उसके ऑल टाइम हाई से 72% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 07:53 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Food Delivery, Company, ZOMATO, Share, list

Courtesy: Amar ujala

Britannia

फोटो: The Economic Times

बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक में जबरदस्त तेजी मिली

बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक में जबरदस्त तेजी दिखी। इस माह में सिर्फ 4 कारोबारी दिन के भीतर शेयर 400 रुपये तक मजबूत हो चुका है। शेयरधारकों ने बोर्ड को निवेश करने, ऋण देने और 5,000 करोड़ रुपये तक की गारंटी देने के लिए अधिकृत करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। ब्रिटानिया का मार्केट कैप 91,150 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 06:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Buiscuit, Britannia Industries, Share, Market

Courtesy: Hindustan

Zomato

फ़ोटो: Entracker

ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर  7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ब्लिंकिट को खरीदने के ऐलान के बाद जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है।  कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blinkit, ZOMATO, Deal, Share, down, Fall

Courtesy: Jagran

Bajaj Auto

फोटो: Financial Express

बजाज ऑटो बोर्ड ने दी 2,500 करोड़ रुपये के बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी

बजाज ऑटो लिमिटेड ने 2,500 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। बजाज निदेशक मंडल ने आज जून 27 को हुई एक बैठक में मौजूदा शेयरधारकों से प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के साथ पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी। हालांकि, बायबैक 4,600 रुपये प्रति इक्विटी शेयर और कुल 2,500 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा।

सोम, 27 जून 2022 - 05:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bajaj Auto, announces, 2500 crore, Share, buyback

Courtesy: News 18

Share Market

फ़ोटो: Buisness Today

Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164% का दिया शानदार रिटर्न

कोहिनूर फूड्स के शेयर पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 104.60 रुपये पर बंद हुए हैं। महीनेभर पहले इस शेयर की कीमत महज 39.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 104.60 रुपये पर पहुंच गए। Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 164%  का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यानी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते उसे आज की तारीख में 2.63 लाख रुपये का फायदा हो जाता। 

रवि, 26 जून 2022 - 06:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kohinoor Foods, Share, BSE, Investor

Courtesy: Hindustan

Oil

फ़ोटो: The Financial Express

ऑयल एंड गैस इंउेक्स के शेयर में भारी गिरावट, अडानी का टोटल गैस 7.54 फीसद टूटा

ऑयल एंड गैस इंउेक्स में शमिल स्टॉक्स में गुजरात गैस को छोड़ सभी स्टॉक्स में भारी गिरावट हुई है। ऑयल इंडिया के शेयर दोपहर तक 12.92 फीसद टूट चुके थे। इसके अलावा अडानी टोटल गैस 7.54 फीसद टूटकर 1997.05 पर था। गेल के शेयर 139.95 रुपये पर खुलकर 129.20 रुपये तक निचले स्तर तक पहुँचे। इसके अलावा आईओसी, बीपीसीएल, हिन्दुस्तान पेट्रो, रिलायंस, बीपीसीएल, आईजीएल जैसे दिग्गज स्टॉक्स में भी गिरावट रही।

सोम, 20 जून 2022 - 06:42 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Adani, gas, Oil, Stock, Share, Market

Courtesy: Hindustan

Vijay sharma

फ़ोटो: Economic Times

वन97 कम्युनिकेशंस के एमडी विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के खरीदे 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर

डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम कंपनी के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं। जिसके बाद से ही पेटीएम के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर BSE पर 5.27% की तेजी के साथ 646.30 रुपये पर बंद हुए हैं। शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे हैं। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 04:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Digital, one97, Paytm, Share, Stock

Courtesy: Jagran

Lic

फ़ोटो: Zee Buisness

LIC के शेयरों में गिरावट जारी, 13 प्रतिशत तक टूटा शेयर

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग मई 17 यानी इस मंगलवार को हुई थी। एलआईसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट रही। दिग्गज बीमा कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के ऊपरी प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर से 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Share, Stock, IPO, LIC

Courtesy: Hindustan

Netflix

फ़ोटो: Protocol

Netflix के लिए शेयर करते हैं अपना पासवर्ड तो चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

नेटफ्लिक्स ने उन यूजर्स पर नकेल कसने की तैयारी कर दी है जो अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट का पासवर्ड अन्य लोगों जैसे कि अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको अपना पासवर्ड किसी दूसरे के साथ शेयर करने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने कहा है कि अगर किसी को नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए उस अन्य व्यक्ति को भी एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा। 

शनि, 14 मई 2022 - 12:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Netflix, Share, account, Password

Courtesy: Hindustan

Bharat pe

फ़ोटो: TOI

भारत पे ने अपने पूर्व संस्थापक के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, वापस लिए जाएँगे शेयर

भारतपे ने मई 10 को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उसने एक पूर्व संस्थापक के खिलाफ कामकाज की समीक्षा के बाद अपने प्रतिबंधित शेयरों को वापस लेने के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू की है। पिछले दो महीनों में उपरोक्त रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद भारतपे के बोर्ड ने कई निर्णायक उपायों की सिफारिश की है जिन्हें लागू किया जा रहा है।

मंगल, 10 मई 2022 - 01:16 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bharat Pe, Ashneer Grover, Share, co founder

Courtesy: Jagran