Shiv Temple

फोटो: Patrika News

उज्जैन के कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग ने खोज निकाला करीब 1 हजार साल पुराना शिव मंदिर 

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग को खोदाई में 1000 साल पुराना भगवान शिव मंदिर मिला है। मंदिर की लंबाई करीब 15 मीटर है। डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल ने सर्वेक्षण के दौरान संभावना जताई गई थी कि वहां गर्भगृह हो सकता है। इसके बाद पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में यहां खोदाई शुरू की गई। यहां परमार कालीन शिला लेख स्थापत्य खंड और शिव, विष्णु भी मिले हैं।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 11:00 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: archeological excavation, 1000 years old, found, Shiv Temple

Courtesy: Aaj Tak