Dave espray

फोटो: Lewis Howes

शरीर में स्टेम सेल्स डलवा रहा है अरबपति, 180 साल तक जीवित रहने का दावा

अमेरिका के एक अरबपति डेव एस्प्रे ने कहा है कि वे 180 साल तक जीवित रहेंगे। 47 साल के इस बिजनेसमैन ने लंबी उम्र हासिल करने के लिए कुछ खास तकनीक ढूंढने का दावा भी किया है। लंबी उम्र पाने के अपने मेथड को उन्होंने बायोहैकिंग नाम दिया है। लंबी उम्र के लिए वे कोल्ड क्रायोथेरेपी चैंबर का इस्तेमाल करते हैं और कुछ समय तक भी उपवास रखते हैं। इसके साथ ही अपने ही स्टेम सेल्स को निकालकर, दोबारा अपने शरीर में डलवाने पर वे लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। 

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 04:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Biohacking, cold krayotherepy, longlife, Stem cells

Courtesy: Aajtak news