फ़ोटो: The new indian express
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात की है। दरअसल पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक महिला कथित रूप से हमला किया गया था जिसके बाद सुले ने कहा कि अगर राज्य में कोई पुरुष किसी महिला को पीटने के लिए हाथ उठाएगा, तो मैं उसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करूंगी। सुले ने यह भी कहा कf महिलाओं पर हाथ उठने वाले का वो हाथ तोड़ देगी।
Tags: Supriya Sule, Women Empowerment, NCP
Courtesy: NDTV
फोटो: Times Now News
बेटी के संगीत समारोह में डांस करते दिखे शिवसेना सांसद संजय राउत, वीडियो हुआ वायरल
शिवसेना सांसद संजय राउत एक समारोह में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ डांस करते हुए नज़र आये। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के दोनों सांसद राउत की बेटी की शादी के संगीत समारोह में पार्टी के लोकप्रिय गाने 'लेम्बोर्गिनी' पर डांस कर रहे थे। नवंबर 29 सोमवार को राउत की बेटी पूर्वाशी राउत की शादी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,… read-more
Tags: shiv sena mp sanjay raut, dances video, sangeet ceremony, Supriya Sule
Courtesy: Navbharat Times