All monuments and museum will open on 16 june

फ़ोटो: Times of India

ASI ने दी सभी बन्द स्मारकों और संग्रालय को जून 16 से खोलने की मंजूरी

देश में कोरोना के कारण बन्द हुये सभी 3693 स्मारकों और 50 संग्रालय को जून 16 से खोलने की मंजूरी दे दी गयी है। देश मे लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, जिसके चलते ही Archaelogical Survey of India ने ये फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले सरकार ने बताया था कि अगर देश मे रोज़ाना पॉजिटिव केस में कमी नही हुई तो ये बन्द ही रहेंगे, और इसकी तारीख को बढ़ाया जा सकता है।

सोम, 14 जून 2021 - 08:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Archaeological Survey Of India, monuments, Taj Mahal, museum

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

tajmahal

फोटो: Wikipedia

एक ही माह में पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट्स कारोबार को हुआ करीब 500 करोड़ का नुकसान

कोरोना वायरस संक्रमण काल में बंदी की वजह से पर्यटन व हैंडीक्राफ्ट्स कारोबार को एक ही माह में करीब 500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। अप्रैल 15 से सभी स्मारक बंद कर दिए गए थे और अभी की परिस्थिति को देखते हुए स्मारकों की बंदी की तारीख को मई 31 तक बढ़ाया जा चुका है। आगरा के करीब पांच लाख लोग पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट्स उद्योग पर आश्रित हैं, उनकी आय का प्रमुख स्रोत यहां आने वाले पर्यटक हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 12:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Taj Mahal, Agra, Lockdown, Ancient Monuments

Courtesy: Jagran News

Taj Mahal

फोटो: Pinterest

सरकार की मंजूरी के बाद ताजमहल का दीदार करना हो सकता हैं महंगा

आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के टिकट की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। ताजमहल में भारतीय टूरिस्ट को प्रवेश करने के लिए घरेलू पर्यटकों को 480 रुपए चुकाने होंगे जो अभी 250 रुपये हैं, विदेशी पर्यटकों को 1600 रुपए चुकाने पड़ेगे, जो अभी 1300 रूपए का भुगतान कर रहे हैं। ताज के अलावा अन्य सभी स्मारकों के टिकट की दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। शासन की मंजूरी मिलने पर बढ़ी दरें अप्रैल 1 से लागू की जा सकती हैं।

बुध, 17 मार्च 2021 - 05:30 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Taj Mahal, Agra, Tourism, Price increase, Uttar Pradesh

Courtesy: Dainik Bhaskar

Surendra singh

फ़ोटो: Jagran.com

ताज महल का नाम बदलेगी योगी सरकार: बीजेपी विधायक

भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश की ऐतिहासिक इमारत ताज महल का नाम बदलकर राम महल करने वाली है। उत्तर प्रदेश में बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह का मानना है कि ताज महल एक प्राचीन शिव मंदिर की नींव पर बना हुआ है इसलिए इसका नाम बदला जाएगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार इससे पहले भी सांस्कृतिक पहलुओं की बात करते हुए कई जगहों के नाम बदल चुकी है।

सोम, 15 मार्च 2021 - 11:48 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Surendra singh, Taj Mahal, ram mahal, Yogi Government

Courtesy: Zee News

Taj mahal

फ़ोटो: Unsplash

International Women's Day: महिलाओं को संरक्षित स्मारकों पर मुफ्त प्रवेश की अनुमति

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक एम नंबिराजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर में संरक्षित स्मारकों पर जाने वाली भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों को मुफ्त प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है। एएसआई के तहत मार्च 8 को ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, सूर्य मंदिर, एलोरा गुफाएं, खजुराहो और अजंता गुफाओं जैसे स्मारकों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश होगा। बता दें कि प्रत्येक वर्ष मार्च 8 को … read-more

सोम, 08 मार्च 2021 - 01:03 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: International women's day, Taj Mahal, Red Fort, Qutub Minar

Courtesy: Jagran News