Shruti Haasan

फ़ोटो: Wallpaper Cave

श्रुति हसन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, श्रुति हासन ने अपने पिता एमएनएम प्रमुख कमल हासन के साथ कोयंबटूर साउथ के पोलिंग बूथों का दौरा किया और नियमों का उलंघन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महिला विंग की नेता वनाथी श्रीनिवासन की ओर से भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदाकुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमे श्रुति हासन पर मतदान केंद्रों का दौरा करने के आरोप के साथ उनपर कानूनी कार्रवाई करने की बात की है।

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 01:47 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Kamal Haasan, TamilNadu election 2021, shruti haasan

Courtesy: Live Hindustan

Tamil Nadu Election 2021

फोटो: Dainik Bhaskar

विधानसभा चुनाव 2021: तमिलनाडु में दूसरे राज्य के मुकाबले करोड़पति उम्मीदवार

चुनाव आयोग द्वारा होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में नगद, कीमती-धातु, शराब आदि की 350 करोड़ की जब्ती की जा चुकी है, जिसमें करीब 60 करोड़ नगद, 70 करोड़ की कीमती धातु और 15 करोड़ के गिफ्ट आइटम शामिल है जिसमे लगभग 150 करोड़, यानी 40% हिस्सेदारी अकेले तमिलनाडु की है। आकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में किसी भी दूसरे राज्य के मुकाबले करोड़पति प्रत्याशियों और उनकी औसत संपत्ति की संख्या लगभग 2 गुना है। अभी तक में मुख्यमंत्री पद के सबसे धनी… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 08:14 PM / by Shruti

Tags: Vidhansabha Election, Tamil Nadu, TamilNadu election 2021, Millionaire candiddates

Courtesy: Bhaskar News