Big boss ott start from today

फोटो: Serial Updates

अगस्त आठ होगी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत अगस्त 8 से होने जा रही है। पहली बार बिग बॉस टेलीविजन से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा। इसे बिग बॉस ओटीटी नाम दिया है, जो छह हफ्ते चलेगा। उसके बाद टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा। ओटीटी पर इसे करण जौहर होस्ट करेंगे, लेकिन इसके टीवी पर आते ही सलमान खान इसे होस्ट करते दिखेंगे। इस बार का बिग बॉस छह महीने तक चलेगा।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 01:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bigg Boss, voot, karan Johar, Salman Khan

Courtesy: Zee News Hindi

Salman khan share big boss season 15 first promo video

फोटो: Times of India

सलमान खान ने शेयर किया बिग बॉस का पहला प्रोमो वीडियो

सलमान खान ने ईद के मौके पर बिग बॉस 15 का पहला प्रोमो शेयर कर अपने फैंस को ईदी दी है। सलमान खान प्रोमो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि, इस बार का सीजन कुछ ऐसा होगा कि ये टीवी पर बैन ही हो जाएगा। इसके बाद एक वॉयस ओवर आता है जिसमें बताया गया है कि बिग बॉस के मजे लो पहली बार OTT पर वूट के साथ। टीवी से 6 हफ्ते पहले इसका प्रसारण OTT पर शुरू कर दिया जाएगा।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 02:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bigg Boss, Salman Khan, OTT, voot

Courtesy: Zee News

Bigg Boss 15

फोटो: Indian Express

पहले छह हफ्तों के लिए वूट पर स्ट्रीम होगा बिग बॉस 15

बिग बॉस सीजन 15 पहले छह हफ्तों के लिए वूट पर स्ट्रीम किया जायेगा, इसके बाद ये टेलीविजन की तरफ अपना रुख करेगा। शो के नए सीजन को बिग बॉस ओटीटी कहा जाएगा, जहां निर्माता एक नया प्रारूप 'जनता फैक्टर' पेश करेंगे। यहाँ दर्शक प्रतियोगियों के ठहरने, कार्यों और बाहर निकलने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। बिग बॉस सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी ने कहा कि वह शो के नए प्रारूप को लेकर उत्साहित हैं।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 02:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: big boss 15, voot, telivision

Courtesy: India TV