Tinder

फोटो: Pedestrain TV

Tinder ऐप में मिलेगा नया 'बैकग्राउंड चेक' फीचर

युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय डेटिंग ऐप Tinder अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है, जिसके जरिये लोग एक दूसरे का बैकग्राउंड देख पाएंगे। दरअसल, कंपनी ने Garbo नाम की संस्था से हाथ मिलाया है जो लोगो की आपराधिक रिकॉर्ड्स पर निगरानी रखता है। नये फीचर से किसी यूजर्स के अरेस्ट रिकॉर्ड और हिंसा के मामलों की जानकारी मिल पाएगी। यूजर्स अब बेफिक्र होकर डेट पर जा सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की शुरुआत न्यू यॉर्क शहर से होगी जिसे बाद में अन्य देशों में… read-more

गुरु, 18 मार्च 2021 - 11:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Tinder, criminal records, background check, Dating App

Courtesy: Zee News