Telangana treasure

फोटो: the Siasat Daily

तेलंगाना: प्लॉट की खुदाई के दौरान एक शख्स को मिला खजाना

तेलंगाना के जनगांव जिले के पेमबार्थी गांव में हैदराबाद-वारंगल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक शख्स को प्लाट की खुदाई के दौरान सोने से भरा हुआ मटका मिला है। खजाने की खबर सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और खजाने की पूजा अर्चना करने लगे। माना जा रहा है कि खजाना किसी देवी का है। खबरों के मुताबिक मटके में 1.727 किलोग्राम चांदी और 187.45 ग्राम सोने से बने झुमके, नाक की रिंग, मोती, पायल समेत अन्य चीजें शामिल हैं।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 02:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: khajana, Telangana, Treasure, gold

Courtesy: Ndtv Hindi News

Vikings Treasure

फोटोः The New York Times

आइल ऑफ़ मैन पर मिला 1000 साल से दफन वाइकिंग्स का खज़ाना

आइल ऑफ़ मैन में सन् 950 ईसवी से दफन हुआ वाइकिंग्स का खज़ाना मिला है। एक मेटल-डिटेक्टरिस्ट और रिटायर्ड पुलिस अफसर कैथ गिल्स ने यह बहुमूल्य खज़ाना खोज निकाला, जिसमें सोने की अंगूठी और एक विशाल चांदी का ब्रोच शामिल है जो करीब 1000 साल से दफन थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की आइल ऑफ़ मैन पर ऐसी पौराणिक चीज़े मिली हो, इससे पहले भी यहां वाइकिंग युग के कुछ सामान खोजे जा चुके है।  

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 02:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Isle of Man, Viking Treasure, Treasure

Courtesy: News18 Hindi