tube house

फोटो: The Better India

महिला ने ओपोड घरों से प्रेरणा लेकर बनाया 'ओपोड ट्यूब हाउस'

तेलंगाना के बोम्मकल गांव की पेराला मानसा रेड्डी ने हांगकांग के OPod घरों से प्रेरणा लेकर, एक सस्ता ‘OPod Tube House’ बनाया है। हांगकांग की ‘James Law Cybertecture’ नामक कंपनी द्वारा बनाए घर से मानसा काफी प्रभावित हुई थी। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान इस आइडिया पर काम शुरु कर दिया था। मानसा ने सीवेज पाइप को जोड़कर घर बनाया गया है। ये घर आवश्यकता अनुसार 15 से 20 दिन में बन कर तैयार हो जाता है।

बुध, 02 जून 2021 - 12:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: House, tube, innovation, ENGINEERS