UPSC Exams 2021

फोटो : DNA India

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा में अप्लाई करने की आखिरी तारीख जुलाई 27

यूपीएससी ने सीएमएस 2021 एग्जाम का आयोजन 21 को करने का फैसला किया है। एग्जाम के लिए जुलाई 27 तक अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन वापस लेने की तारीख अगस्त 9 है। एग्जाम के लिए कुल 838 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यार्थी को एबीबीएस फाइनल एग्जाम और प्रैक्टिकल में पास होना जरुरी है। इस एग्जाम में बैठने के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है। एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: UPSC exam, UPSC Recruitment, UPSC Admit Card, UPSC aspirants

Courtesy: NBT News

UPSC recruitment

फोटो: Times Now

यूपीएससी में लैटरल एंट्री के 30 पदों को मिले सिर्फ 1200 आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इस साल फरवरी महीने में निकाली गयी लैटरल एंट्री की 30 रिक्तियों के लिए करीब 1200 लोगों ने ही आवेदन किया है। पिछली बार 2018 में संयुक्त सचिव स्तर के 10 पदों पर रिक्तियों के लिए यूपीएससी को कुल 6,077 आवेदन मिले थे। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार द्वारा निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को सरकार में शामिल करने की इस पहल को इसका वजह माना जा रहा है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 06:30 PM / by Shruti

Tags: Modi Government, UPSC exam, IAS, UPSC Recruitment

Courtesy: The Print News

UPSC appointment

फोटो: DNA India

UPSC सेवा भर्ती में IPS के पदों के लिए 150 की बजाय 200 पदों पर होगी नियुक्ति

केंद्र सरकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा 2020 के तहत भारतीय पुलिस सेवा भर्ती की संख्या में बढ़ोत्तरी करके अब से 2021 में 200 IPS अधिकारियों की भर्ती करेगी। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में लिखित जबाव के जरिये बताया कि हर साल CSE-2018 के बाद 180 IAS अधिकारियों की भर्ती की जाती है, जबकि IPS अधिकारियों के मामले में यह संख्या 150 थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर CSE-2020 के बाद 200 तक बढ़ा दिया गया है।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 08:54 PM / by Shruti

Tags: UPSC exam, UPSC, appointment, increase vacancy, Central Government

Courtesy: Bhaskar News

UPSC

फोटो: Google

जारी हुआ संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अक्टूबर 23 को सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।  इस बात की जानकारी आधिकारिक वक्तव्य द्वारा दी गई। अक्टूबर 4 को ली गई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर देखे जा सकते हैं। आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि इस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन-पत्र भरना पड़ेगा। यह आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाईट पर अक्टूबर… read-more

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 10:16 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: UPSC RESULT, UPSC exam, UPSC

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Supreme Court

फोटोः DNA India

सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को किया ख़ारिज

सर्वोच्च न्यायलय ने सिविल सर्विसेज़ प्रांरम्भिक परीक्षा 2020 को स्थगित न करने का फैसला सुनाया है। सितम्बर 30 को न्यायालय में सिविल सर्विसेज की परीक्षाओ को स्थगित करने हेतु दायर याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायलय ने यह फैसला लिया। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को परीक्षा कराने हेतु सभी नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी। यूपीएससी ने यह जानकारी दी कि परीक्षा में 'कफ-कोल्ड' से पीड़ित उम्मीदवारों को अलग से बैठाया जायेगा जिससे की… read-more

बुध, 30 सितंबर 2020 - 05:14 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: UPSC exam, Supreme Court, UPSC Prelims Exam

Courtesy: JAGRAN NEWS

UPSC Prelims Exam

फोटोः Deccan Herald

UPSC सिविल सर्विसेज़ प्रिलियम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

कोरोना महामारी के चलते पहले कई बार भारतीय सिविल सर्विसेज यूपीएससी प्रिलियम्स की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हो चुके है। जिन उम्मीदवारो ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे वेबसाइट पर लॉगिन करके वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर सितम्बर 1 से 4 तक उपलब्ध रहेंगे। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 07:23 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: UPSC exam, UPSC Admit Card, CIVIL SERVICES EXAM

Courtesy: PATRIKA

UPSC Exam

फोटो: DNA India

UPSC ने निकाली 35 पदों की वैकेंसी, सितम्बर 10 तक कर सकते है अप्लाई

UPSC ने कई पदों पर जैसे स्पेशलिस्ट ग्रेड, असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी), रिसर्च ऑफिसर, सोशल स्टडीज, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, और जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। सितम्बर 10 के पहले आवेदन के इक्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शनि, 22 अगस्त 2020 - 04:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: UPSC exam, UPSC Recruitment, Education

Courtesy: Jagran