फोटो: The Telegraph
US OPEN 2020 -विक्टोरिया अजारेंका को हराकर नाओमी ओसाका ने पहना जीत का ताज
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का फाइनल मैच सितम्बर 12 को, जापान की नाओमी ओसका और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच हुआ। पहले सेट में विक्टोरिया ने जबरदस्त बाज़ी खेलकर मैच अपने हिस्से में कर लिया था, परन्तु फिर दूसरे और तीसरे सेट में नाओमी ने 6-3, 6-3 के स्कोर से मैच को अपने नाम कर, जीत हासिल कर ली।
Tags: Naomi Osaka, Victoria Azarenka, US OPEN 2020, Tennis Tournament
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Scroll
US OPEN 2020: अजरेंका और सेरेना के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना को करना पड़ा हार का सामना
US Open 2020 के महिला सिंगल्स सेमी फाइनल मैच में विक्टोरिया अजरेंका ने सेरेना विलियम्स को हरा दिया है। मैच की शुरुवात में सेरेना ने 6-1 के स्कोर के साथ ज़बरदस्त बाज़ी खेली थी, परन्तु फिर दूसरे सेट में अजरेंका ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में 6-3 का स्कोर बनाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया। इसके बाद तीसरे सेट में भी अजरेंका ने 6-3 का स्कोर बनाकर जीत को अपने नाम कर लिया।
Tags: Serena Williams, Victoria Azarenka, US OPEN 2020, Tennis Tournament
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Telengana Today
महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतकर बनाया रिकॉर्ड
विश्व की नंबर 8 महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स US ओपन में सितंबर सात को हुए 2 घंटे 28 मिनट लम्बे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रीस की मारिया सक्कारी को 6-3,6-7 और 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच चुकी है। सरीना ने यह मैच ऑर्थर ऐश स्टेडियम में खेला और वे इस जीत के साथ ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाडी बन चुकी है। सरीना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पीरोनकोवा से होगा।
Tags: Serena Williams, US Open, Arthur Ashe Stadium, US OPEN 2020
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटो: Sentinel Assam
US OPEN 2020: क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को करना पड़ा हार का सामना
US Open 2020 के क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों की चुनौती अब पूरी तरह से समाप्त हो गयी है। रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को मेंस डबल्स में जीन-जुलेन रोजर और होरिया टेकाउ की जोड़ी से पराजय का सामना करना पड़ा। जीन-जुलेन और होरिया टेकाउ ने 7-5, 7-5 से जीत हासिल की है। क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए, जर्मन के केविन क्राविट्ज और एंड्रीस मीस को बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी ने हरा दिया था।
Tags: Rohan Bopanna, US OPEN 2020, Denis Shapovalov
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Scroll
US Open 2020 टूर्नामेंट में ओसाका-ज्वरेव जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
US ओपन टूर्नामेंट 2020 के क्वार्टर फाइनल मे चैंपियन नाओमी ओसाका ने जीत हासिल करके अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ, पांचवां स्थान हासिल करके अलेक्सांद्र ज्वरेव ने पुरुष वर्ग में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया है। ओसका ने 6-3, 6-4 के अंको से अनेट कोंटावीट को हराकर विजय प्राप्त की है। अब क्वाटर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी गैरवरीय शेल्बी रोजर्स का मुकाबला ओसाका से होगा।
Tags: US Open, US OPEN 2020, Naomi Osaka, Zverev Alexander
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Upi.com
नंबर 1 टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच US ओपन से हुए डिसक्वालिफाई, 140 साल के इतिहास में बने तीसरे खिलाड़ी
दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन 2020 के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। दरअसल जोकोविच मुकाबले के पहले राउंड में स्पेन के कैरेनो बस्टो से हार गए। जिसके बाद उन्होंने झुंझलाहट में आकर ज़ोर से शॉट मारा जो की सीधा एक महिला अधिकारी की गर्दन पर जा लगा। जिसके बाद मैच रैफ़्ररी ने आपस में चर्चा करके जोकोविच से बात कर उन्हें डिसक्वालिफाई करने का निर्णय लिया। जोकोविच 140 साल के इतिहास में… read-more
Tags: US Open, Novak Djokovic, US OPEN 2020
Courtesy: DAINIK BHASKAR