vegetable oil

फोटो: The Economic Times

खाने के तेल को दोबारा इस्तेमाल करना है नुकसानदेह

खाने के तेल को दोबारा इस्तेमाल करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसे खाने से शरीर में खराब कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है, जो हार्ट की बीमारियों, सीने में दर्द और स्ट्रोक का खतरा पैदा करती है। ये पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या का कारण बनता है। कुछ खास तेलों को गर्म करने पर डिमेंशिया और पार्किंसंस जैसी बीमारियां होने का खतरा होता है। इसे खाने से ट्रांस फैट बढ़ता है। ये कैंसर का जोखिम भी बढ़ाता है।

सोम, 16 मई 2022 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Edible Oils, Edible oil, Vegetable Oil

Courtesy: AajTak News

Edible oil

फोटो: News 18

आयात शुल्क घटने से खाद्य तेल सोयाबीन और बिनौला की कीमतों में आई गिरावट

खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने देश में अगस्त 20 को आयात शुल्क में कटौती की है। शुल्क में कमी के चलते तेल–तिलहन बाजार में सोयाबीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक पहले के मुकाबले शुल्क में लगभग 7.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे तेल के दामों में 1 रूपये प्रति किलो के बराबर गिरावट आई है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: soyabean oil, Vegetable Oil, Edible Oils, import tax

Courtesy: Live Hindustan

harmful effects of reusing cooking oil

फोटो: NDTV

तेल को दोबारा इस्तेमाल करने से होती है गंभीर बीमारियां: स्टडी

ताजा स्टडी के मुताबिक एक बार खाना बनाने में इस्तेमाल हुआ तेल दोबारा इस्तेमाल करना कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। तेल को दोबारा गर्म करके खाना पकाने से इसमें विषैले तत्व पैदा हो जाते है। ये शरीर में फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर में सूजन और कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के मुताबिक तेल को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

 

बुध, 18 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: FSSAI, Food Safety and Standards Authority of India, Vegetable Oil, Edible Oils

Courtesy: Aajtak News