Edible Oil

फ़ोटो: The Financial Express

खाद्य तेल के दाम कम होने की उम्मीद, बैठक के जरिये दाम को कम करने की चर्चा

कंज्‍यूमर्स को खाने के तेल की महंगाई से थोड़ी और राहत मिलने की उम्‍मीद है। खाद्य तेलों की उपलब्‍धता बढ़ाने और कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। खाद्य मंत्रालय ने तेल उद्योग निकायों और विनिर्माताओं की बैठक बुलाई है। इसमें वैश्विक स्तर पर कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप खाने के तेल की खुदरा कीमतों में कमी लाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। भारत अपनी खाद्य तेल जरूरत का 60 फीसदी आयात के जरिये ही पूरा करता है।

बुध, 06 जुलाई 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Edible Oils, India, Import, Price

Courtesy: News18

Edible oil

फ़ोटो: The financial express

2 साल के लिए केंद्र सरकार ने खत्म की कस्टम ड्यूटी, अब सस्ता हो सकता है खाने का तेल

देश में खाने के तेल की कीमत घटने की उम्मीद अब बढ़ गई है क्योंकि केंद्र सरकार ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी आगामी 2 वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24) के लिए खत्म करने का फैसला लिया है। दरअसल कस्टम ड्यूटी खत्म होने का मतलब है की अब टैक्स की अदायगी के बिना खाने के तेल को आयात करने की अनुमति रहेगी, जिससे की तेल की कीमत कम होने की संभावना बढ़ गई है।

बुध, 25 मई 2022 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Custom duty, Edible Oils, Modi Government

Courtesy: Aajtak

vegetable oil

फोटो: The Economic Times

खाने के तेल को दोबारा इस्तेमाल करना है नुकसानदेह

खाने के तेल को दोबारा इस्तेमाल करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसे खाने से शरीर में खराब कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है, जो हार्ट की बीमारियों, सीने में दर्द और स्ट्रोक का खतरा पैदा करती है। ये पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या का कारण बनता है। कुछ खास तेलों को गर्म करने पर डिमेंशिया और पार्किंसंस जैसी बीमारियां होने का खतरा होता है। इसे खाने से ट्रांस फैट बढ़ता है। ये कैंसर का जोखिम भी बढ़ाता है।

सोम, 16 मई 2022 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Edible Oils, Edible oil, Vegetable Oil

Courtesy: AajTak News

sunflower oil

फोटोः Indiatimes

खुशखबरीः भारत में महंगा नहीं होगा खाद्य तेल

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण आपूर्ति बाधित होने की चिंताओं के बीच राहत की खबर आई है। खाद्य तेल उद्योग द्वारा भारत सरकार को आश्वासन दिया गया है कि अगले दो महीनों तक सूरजमुखी और अन्य खाद्य तेलों की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। सरसों की नई फसल आने से तेल की खुदरा कीमतों में कमी आ सकती है, समीक्षा बैठक के दौरान खाद्य तेल उद्योग ने बताया गया कि भारत में सूरजमुखी के तेल की कोई कमी नहीं है 

शनि, 05 मार्च 2022 - 11:01 AM / by Abhishek Kumar

Tags: Edible Oils, FOOD PRICES, Central Government

Courtesy: Zee News

mustard oil

फोटो: Serious Eats

नई फसल के आने से कम हुए सरसों के तेल के दाम

सरसों की नई फसल की आवक बढ़ी है जिससे तेल तिलहन के दामों में गिरावट आई है। नई फसल के आने से आने वाले 15-20 दिनों में सरसों के तेल के दाम पांच से सात रुपये सस्ता होने की संभावना है। बाजार में सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति टिन मिल रहा है। सरसों के तेल के दाम कम होने से जनता की जेब को राहत मिलेगी।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: business, Oil Price, Edible Oils

Courtesy: Zee News

edible oil

फोटो: TV 9 Hindi

कंपनियों ने कम किए खाने के तेल के दाम, 10 से 15% सस्ता मिलेगा खाने का तेल

उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जानकारी दी कि खाने के तेल के मूल्य में 10-15% की कम किए गए है। कंपनियों ने दाम घटाए है। अडानी विल्मर द्वारा फॉर्च्यून ब्रांड के तेलों पर, रुचि सोया द्वारा महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला ब्रांड के तेलों पर, इमामी द्वारा हेल्दी एंड टेस्टी ब्रांड पर, बंज द्वारा डालडा, गगन, चंबल ब्रांड पर और जेमिनी द्वारा फ्रीडम सूरजमुखी तेल ब्रांड पर कीमत में कटौती की गई है।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Edible Oils, Cooking, mustard oil

Courtesy: News 18 Hindi

Edible Oil

फोटोः News18

देश में त्योहारी सीजन में हुई खाद्य तेलों की कीमत में बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन में तेल की जरुरत बढ़ने और तिलहन की फसलों में कमी होने के कारण सरसों, मूंगफली, सोयाबीन के साथ लगभग सभी तेलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी सरसों का 10/12 लाख टन का स्टॉक देश में मौजूद है। वहीं पिछले सप्ताह के अंत में सलोनी शमशाबाद में सरसों की कीमत 8,900 से 9,200 रुपये क्विंटल तक बढ़ गयी है। केंद्रीय खाद्य सचिव के अनुसार अगली फसल आने तक सरसों की कीमत कम नहीं होगी।

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Edible Oils, Price Hike, mustard oil, oil's new price

Courtesy: ZEE News

Edible Oil

फोटो: India Today

सस्ते होंगे खाद्य तेल, सरकार ने घटाई इंपोर्ट ड्यूटी

खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5.5 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। तेल उद्योग के शेयरधारकों और राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ सितंबर दस को हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। साथ ही बैठक में खाद्य सचिव सुधांशु पांडे द्वारा खाद्य तेल की कीमतों, जमाखोरी तथा व्यापारियों पर स्टॉक सीमा करने की बात पर भी जोर दिया गया है।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 02:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Edible Oils, Import duties, Central Government, business

Courtesy: Zee Business

Edible oil

फोटो: News 18

आयात शुल्क घटने से खाद्य तेल सोयाबीन और बिनौला की कीमतों में आई गिरावट

खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने देश में अगस्त 20 को आयात शुल्क में कटौती की है। शुल्क में कमी के चलते तेल–तिलहन बाजार में सोयाबीन और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक पहले के मुकाबले शुल्क में लगभग 7.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे तेल के दामों में 1 रूपये प्रति किलो के बराबर गिरावट आई है।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: soyabean oil, Vegetable Oil, Edible Oils, import tax

Courtesy: Live Hindustan

harmful effects of reusing cooking oil

फोटो: NDTV

तेल को दोबारा इस्तेमाल करने से होती है गंभीर बीमारियां: स्टडी

ताजा स्टडी के मुताबिक एक बार खाना बनाने में इस्तेमाल हुआ तेल दोबारा इस्तेमाल करना कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। तेल को दोबारा गर्म करके खाना पकाने से इसमें विषैले तत्व पैदा हो जाते है। ये शरीर में फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं, जिससे शरीर में सूजन और कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के मुताबिक तेल को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

 

बुध, 18 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: FSSAI, Food Safety and Standards Authority of India, Vegetable Oil, Edible Oils

Courtesy: Aajtak News