Delhi Metro

फोटो: City News100

दिल्ली मेट्रो शुरू करेगी 50 ई-ऑटो का पहला बेड़ा, इस स्टेशन से शुरू होगी नई सेवा

दिल्ली मेट्रो जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पहली ई-ऑटो सेवा शुरू करेगी, जिसमें द्वारका सेक्टर -9 स्टेशन से 50 ऐसे वाहनों को लॉन्च किया जाएगा। यह कदम यात्रियों के लिए अंतिम मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहता है। डीएमआरसी प्रमुख विकास कुमार ने कहा, "ई-ऑटो सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी, सबसे पहले द्वारका उप-शहर के लिए। 50 ई-ऑटो का पहला बैच द्वारका सेक्टर-9 स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा, और कुल 136 ऐसे ऑटो उप-शहर की सेवा करेंगे। 

बुध, 13 जुलाई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Metro, electric auto service, Vikas Kumar, Launched

Courtesy: Punjab Kesari