Jess Quinn

फोटो: Raw Beauty Talks

महिला के शरीर में डॉक्टरों ने उल्टा पैर लगाकर दी नई जिंगदी

न्यूजीलैंड में डॉक्टरों ने 28 वर्षीय महिला जेसिका को ऑस्टियोसाकोर्मा यानी हड्डियों के कैंसर से बचाने के लिए उनके शरीर में उलटा पैर लगाकर उनकी जान बचाई। दरअसल आठ वर्ष की उम्र में उन्हें हड्डियों का कैंसर हो गया था, जिसके बाद उनके पैर का निचला हिस्सा आधा काटकर घुटने की जगह लगाया गया। इसकी मदद से वो नीचे नकली पैर लगाती है। जेसिका ने छोटी सी उम्र में ही जीवन जीने की चुनौती को… read-more

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Viral Story, viral news, bizzare story

Courtesy: Hindi News 18

Hair salon

फोटो: The Indian Express

गलत हेयर कटिंग के लिए दिल्ली के एक सलून को देना होगा दो करोड़ रुपए का मुआवजा

दिल्ली के एक सलून को बालों की गलत कटिंग करने के लिए महिला को आठ सप्ताह में दो करोड़ रुपये का मुआवजा देना होगा। दरअसल, आसना रॉय नाम की महिला हेयर प्रोडक्ट की मॉडल है जिन्होंने सलून पर गलत तरीके से बाल काटने और गलत हेयर ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया था। इस मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने महिला के मानसिक प्रताड़ना झेलने व करियर खत्म हो जाने के कारण सलून को ये आदेश दिया है।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 08:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Hair Care, Viral Story, Human Intrest Stories, Hairstylist

Courtesy: Navbharat Times

Bihar Panchayat election

फोटो: AajTak

महंगे पेट्रोल के चलते पंचायत नामांकन के लिए भैंस पर सवार होकर पहुंचा प्रत्याशी

बिहार में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए नामांकन जारी है। नामांकन में शामिल होने के लिए कटिहार से मुखिया पद के उम्मीदवार आजाद आलम भैंस पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचे। भैंस पर नामांकन भरने आने के लिए उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की बात के साथ-सथ देश में बढ़ रही महंगाई और आर्थिक तंगी की बात कही।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Bihar, Panchayat Election, Viral Story, Bihar Elections

Courtesy: India times

Dog

फोटो: Pinterest

सोफे से नहीं मिला रंग तो मालिक ने लौटाया पालतू कुत्ता

बैटरसी डॉग्स एंड कैट्स होम के पूर्व सीईओ क्लेयर हार्टन ने बताया कि एक मालिक ने अपने पालतू जानवर का रंग अपने सोफे से ना मिलने के कारण उसे शेल्टर होम में छोड़ दिया। हार्टर ने बताया कि ज्यादातर लोग किसी वाजिब कारणों से अपने पालतू जानवरों को यहां छोड़कर जाते थे, जिनकी कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी या जो खुद बीमारी से गुजर रहे थे और पालतू जानवरों की देखभाल नही कर सकते थे। ऐसे में यह अनोखा कारण सबके लिए हैरानी भरा रहा।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 03:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: dogs, Shelter Home, Viral Story, pet dogs

Courtesy: Live Hindustan